गाजीपुर, अक्टूबर 14 -- गाजीपुर, संवाददाता। विकास भवन सभागार में सोमवार को सासंद एवं विधायक खेल स्पर्धा प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर बैठक हुई। राज्य सभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने सांसद विधायक खेल स्पर्धा में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों के पंजीकरण कराने के लिए सीडीओ, बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सांसद खेल स्पर्धा के पोर्टल पर करवाया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रजिट्रेशन कराकर इस स्पर्धा से जोड़ा जाए। जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को इस प्रतियोगिता का लाभ प्राप्त हो सके। विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन नवंबर एवं सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन दिसंबर माह के अंत में किये जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ...