गिरडीह, अक्टूबर 22 -- बिरनी, प्रतिनिधि। इन दिनों बगोदर विधानसभा में भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता नाराज होकर सामूहिक इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। तीनों ही प्रखंडों में नाराज कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही है। बिरनी प्रखंड के भाजपा नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पार्टी से हमलोगों का भाजपा से कोई बैर नहीं है परन्तु स्थानीय विधायक नागेंद्र महतो एवं कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी की कार्यशैली से पूरे विधानसभा के कार्यकर्ता एवं नेता दुखी हैं। बताया विधायक नागेंद्र महतो के पुत्र की दखलअंदाजी से कार्यकर्ताओं में काफी नाराज़गी है। विधायक के अधिकांश कार्यों और निर्णयों में उनके पुत्र का सीधा हस्तक्षेप रहता है। वहीं सांसद के प्रतिनिधि मनमानी कर रहे हैं जिससे पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता असंतुष्ट हैं। बिरनी में नाराज भाजपा नेताओं ने बताय...