देहरादून, दिसम्बर 6 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ हुई बैठक के बाद वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकथाम को लेकर विभाग को कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने भालू और गुलदार की गतिविधियों वाले 20 वन प्रभागों में तुरंत 50 सोलर लाइट, 25 बुश कटर, फॉक्स लाइट, ट्रैंकुलाइजिंग उपकरण और अन्य सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराने को कहा है।वन मंत्री ने सांसदों और विधायकों से भी अपनी निधि के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में मदद करने की अपील की। पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में राहत कार्यों की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। उनियाल ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी मिशन मोड में काम करते हुए जनहानि रोकने को प्राथमिकता दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...