रांची, जून 17 -- रांची, संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में सांसद-विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले के त्वरित निष्पादन को लेकर स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मामले में सीबीआई की ओर से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की गई, जिसमें झारखंड में सांसद-विधायकों के खिलाफ 12 लंबित आपराधिक मामलों की अद्यतन जानकारी दी गई। जिसमें कहा गया कि अलकतरा घोटाला से संबंधित बिहार के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के मामले में फैसला हो चुका है। इलियास हुसैन को तीन साल की सजा हुई है। एक मामले में ट्रायल अंतिम चरण में है। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए नौ जुलाई की तिथि निर्धारित की है। पिछली सुनवाई में न्याय मित्र ने कोर्ट को बताया था कि झारखंड में सांसद-विधायकों के कई मामले में ...