घाटशिला, जनवरी 15 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती ठंड और शीतलहरी के प्रकोप को देखते हुए जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो की ओर से राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं। गुरुवार को सांसद की पहल पर सांड्रा पंचायत समेत आसपास के इलाकों में करीब 200 जरूरतमंदों और बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सांड्रा, मासडा, आमलाटोला और भूतिया पंचायत के भूतिया, भालियाडीही, सातपाटी में कंबल वितरण हुआ। वहीं मुख्य कार्यक्रम लाऊडंका स्थित जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत में भाजपा नेता तापस बारीक के हाथों से कंबल बांटे गए। उन्होंने बताया कि सांसद विद्युत वरण महतो का मुख्य उद्देश्य इस भीषण ठंड में समाज के अंतिम व्यक्ति को राहत पहुँचाना है। साथ ही तापस बारीक ने कहा कि ठंड में गरीब और वृद्धजन सब...