पीलीभीत, फरवरी 23 -- मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल में पिछले दिनों इमरजेंसी के सामने खुले में हुए प्रसव के बाद नवजात की मौत मामले में सांसद वरुण गांधी ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को पत्र लिखकर लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई करने के बाद रिपोर्ट मांगी है।सांसद वरुण गांधी ने 19 फरबरी को डीएम को लिखे पत्र में कहा कि 7 फरवरी को इमरजेंसी के सामने खुले में प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गई थी इस पूरे प्रकरण में जांच के बाद सीएमओ ने कुछ स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए पत्र भेजा था। पर मामले में अब तक मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य द्वारा सप्ताह भर बाद भी निर्णय नहीं लिया गया। पत्र में लिखा गया है कि इससे शासन और प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है। प्रकरण में दोषी चिकित्सकों व स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाई कर अवगत कराएं।

हिंदी ह...