छपरा, मई 21 -- रुडी ने कहा- शहीदों के सम्मान से मिली ऊर्जा के साथ विदेश यात्रा पर होंगे रवाना गड़खा, एक संवाददाता। सांसद व बीजेपी के वरीय नेता राजीव प्रताप रूड़ी बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के पैतृक गांव नारायणपुर पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिजनों से भेंट कर उनकी हिम्मत और बलिदान को नमन किया। साथ ही परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। रूडी ने कहा कि देश की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर सपूतों का योगदान युगों तक स्मरणीय रहेगा। सांसद ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बुजुर्गों से आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। सांसद ने कहा कि शहीद मोहम्मद इम्तियाज के प्रति यह श्रद्धांजलि न केवल एक सैनिक के सम्मान में है, बल्कि उन सभ...