छपरा, अगस्त 17 -- अमनौर/ दरियापुर , एक संवाददाता। कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इन्डिया का चुनाव लगातार छठी बार जीतने के बाद अमनौर पहुंचे सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी का भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आमलोगों ने पटना से लेकर कई जगह भव्य स्वागत किया। पटना में पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन व अन्य भाजपा नेताओं ने रूडी को बधाई देते हुए स्वागत किया। रविवार की स॔ध्या पटना हवाई अड्डे से चलकर पहुंचे सा॔सद का जगह-जगह बैन्ड बाजा व फूल मालाओं से स्वागत किया गया। अमनौर में सांसद रूडी को फूल मालाओं व अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया । इधर उनके अमनौर स्थित आवास पर सांगा बंधुओं व सांगा समाज के लोगों ने पगड़ी व तलवार से सम्मानित किया। रूडी ने बिहार -यूपी सहित पूरे भारत के सांगा समाज के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही बिहार के हर समाज क...