बिजनौर, अगस्त 15 -- मुरादाबाद सांसद ने पुराना कालागढ़ का भ्रमण करके जनसमस्याएं सुनी तथा समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। वृहस्पतिवार को मुरादाबाद सासंद रूचि वीरा ने इस्लामनगर ग्राम पंचायत के पुराना कालागढ़ का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जनसमस्याएं जानी तथा शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सांसद ने बीते सप्ताह गुलदार के हमले की शिकार हुई हेड़िया बस्ती निवासी पूनम देवी के परिजनों से मुलाकात की। मौके पर मौजूद लोगों ने सांसद को बताया कि बिजनौर की इस्लामनगर ग्राम पंचायत का पुराना कालागढ़ उत्तराखंड सीमा पर बसा हुआ है। कार्बेट टाइगर रिजर्व का जंगल कालागढ़ से सटा हुआ है। जिसके चलते वन्यजीव अक्सर जंगल से निकलकर आबादी के बीच तथा खेतों में घुसकर ...