मुरादाबाद, मार्च 11 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा कोर्ट में पेश हुईं। आचार संहिता उल्लंघन के केस में अदालत से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। मंगलवार को कोर्ट में पेश सांसद ने अपने वारंट रिकॉल कराए। कोर्ट में इस केस की सुनवाई आठ अप्रैल को होगी। मुरादाबाद से सांसद बनीं रुचि वीरा समेत अन्य कांग्रेसियों के खिलाफ लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ था। शहर के थाना नागफनी में नगर निगम के अवर अभियंता शिव मोहन की ओर से रुचि वीरा समेत 50-60 लोगों के खिलाफ शाम के बाद प्रचार करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। कहा कि 7-8 फरवरी को सपा गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा व अन्य लोग जनसभा कर रही थी। सूचना पर मौके पर वे पहुंचे तब रुचि वीरा व अन्य लोगों के साथ थीं जबकि कुछ लोग जा चुके थे। रिपोर्ट के आध...