मुरादाबाद, अगस्त 10 -- सांसद रुचि वीरा ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का रविवार को दौरा कर क्षतिग्रस्त सड़कों की हालत देखी और उच्चाधिकारियों से तत्काल सड़क का निर्माण करने के लिए कहा। जबकि एसडीएम प्रीति सिंह ने ब्लॉक क्षेत्र के गांव राईभूड़ में रामगंगा नदी के क्षतिग्रस्त तटबंध का निरीक्षण कर बाढ़ खंड अधिकारियों को तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए। सांसद रुचि वीरा ने काजीपुरा, रहटा माफी, चटकाली, सलेम सराय, बुढनपुर आदि गांव का दौरा कर क्षतिग्रस्त सड़कों की हालत देखी और ग्रामीण की परेशानियों को जाना। लोगों को रोजमर्रा के कामों के लिए आने-जाने की भारी परेशानी हो गई है। उधर भाजपा के जिला मंत्री भानु प्रताप ने राईभूड़ नदी पर बनाए गए तटबंध की मरम्मत करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...