नई दिल्ली, मई 13 -- समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के गृह जनपद आगरा में एक बार फिर बुधवार को करणी सेना शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। उसके पदाधिकारी शमसाबाद के गांव गुतिला में इकट्ठा हो रहे हैं। यहां विशाल क्षत्रिय शक्ति सम्मेलन के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खास बात यह कि सम्मेलन का मुख्य अतिथि युवा क्षत्रिय करणी सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र सिंह राणा है। राणा ही सांसद सुमन के घर पर हमले का मुख्य आरोपी भी है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर सम्मेलन को लेकर जानकारी तेजी से वायरल हुई। सम्मेलन की पीडीएफ फेसबुक, इंस्टाग्राम के साथ वाट्सएप ग्रुपों में भी भेजी गईं। सूत्रों के मुताबिक शमसाबाद के गांव गुतिला में महाराणा प्रताप का बड़ा बोर्ड लगाया जाएगा। इसके साथ ही सम्मेलन भी होगा। इसमें क्षत्रिय समाज के बड़े नेता भाषण देंगे।...