आजमगढ़, मई 2 -- आजमगढ़,संवाददाता। समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को करणी सेना की ओर से सांसद रामजीलाल सुमन पर किए जा रहे हमले के विरोध में कलक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड धरना दिया । इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया । ज्ञापन के जरिए सांसद के ऊपर हमला व पीडीए समाज पर बढ़ते दमन, उत्पीड़न की घटनाओं से उत्तर प्रदेश की लाचार कानून व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया गया। ज्ञापन में सपा नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उत्पीड़न, हत्या, लूट, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार आम हो गया है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है । देश और प्रदेश में जंगल राज हो गया है। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार संरक्षण देकर करणी सेना के नाम पर असामाजिक तत्वों का संगठन संविधान की व्यवस्थाओं को धता बताकर सामंती राज कायम कायम करना चाहती है। इस सरकार में दलि...