बहराइच, अप्रैल 28 -- बहराइच। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद रामजीलाल सुमन पर अलीगढ़ के टोल प्लाजा पर करणी सेना द्वारा किये गए हमले के विरोध में सपा ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट ने कहा कि रामजीलाल सुमन को सरकार सुरक्षा दे। उत्तरप्रदेश में दलितों, महिलाओं और पिछड़ों पर सुनियोजित हमलों को रोकने तथा दोषी व्यक्तियों को दंडित करने की मांग की गई है। आरोप लगाया कि सरकार प्रायोजित गुंडे विपक्ष की आवाज को दबा रहे हैं। बुलंदशहर से लेकर बलिया तक कमजोर वर्गो पर अत्याचार हो रहा है लेकिन सरकार मुकदर्शक बनी हुई है। पन के दौरान पूर्व विधायक रमेश गौत्तम, प्रदीप यादव, पेशकार राव,दिनेश लोधी संतकुमारपासी, श्रीमती मन्नू देवी, सुमन शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष देवेशचंद मिश्र, अनिल यादव, उत्तमकुमार सिंह, रामजी यादव, आनंद प...