प्रमुख संवाददाता, मई 29 -- यूपी के आगरा में राणा सांगा पर विवादित बयान के बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर हुए हमले के मामले में पुलिस की विवेचना में एकाएक तेजी आई है। विवेचक ने क्षत्रिय करणी सेना युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा सहित 10 के नाम मुकदमे में खोल दिए हैं। विवेचक ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट लेने का भी प्रयास किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को नोटिस भेजे हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। संजय प्लेस स्थित एचआईजी फ्लैट्स में सपा सांसद रामजीलाल सुमन का आवास है। 26 मार्च को शहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम था। करणी सेना के ओकेंद्र राणा और उनके साथियों ने सोशल मीडिया पर ऐलान के बाद सांसद सुमन के घर धावा बोला था। पुलिस के वैरियर उखाड़ फेंके थे। सपा सांसद के घर पर पथराव हुआ था। गाड़ियों में त...