सहरसा, जून 27 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में लाखों की लागत से पूर्ण हुई विकास योजनाओं का उदघाटन किया। इस क्रम में उन्होंने तरियामा पंचायत के वार्ड संख्या-7 स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में 4,99,557 की लागत से निर्मित पुस्तकालय अधिष्ठापन कार्य का लोकार्पण किया। वार्ड 8 में 10,75,660 की लागत से बनने वाली सड़क मेन रोड से पोखर होते हुए रामसोगारथ साह के घर तक-के मिट्टी सोलिंग एवं पीसीसी कार्य का शिलान्यास किया। भटौनी पंचायत के तुलसीयाही वार्ड संख्या-12 में मेन रोड से रामस्वरूप साह के घर तक सड़क सोलिंग और पीसीसी ढलाई कार्य का उदघाटन किया। सांसद ने कहा, ग्रामीण क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूत करना मेरी प्राथमिकता है। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि रिते...