भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को एक केस में कोर्ट ने रिहा कर दिया जबकि दूसरे कांड में उनका बयान दर्ज किया गया। शुक्रवार को सांसद एसीजेएम प्रथम सह एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज धर्मेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में उपस्थित हुए। 28 अक्टूबर 2020 को उड़नदस्ता टीम के प्रभारी सुनील कुमार झा के बयान पर दर्ज हुए केस में राजेश वर्मा का बयान दर्ज किया गया। बिना अनुमति डीआरडीए भवन की दीवार पर पोस्टर लगाने के मामले में उन्होंने बयान दिया और अपने ऊपर लगे आरोपों को सही नहीं बताया। दूसरा मामला मारपीट से संबंधित था जिसमें उनकी रिहाई हुई। जोगसर थाना में करण शर्मा ने तीन नवंबर 2020 को केस दर्ज कराया था। मारपीट के उस मामले में सुलह के आधार पर सांसद की रिहाई हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...