छपरा, नवम्बर 3 -- मकेर/ तरैया। मकेर में सोमवार की संध्या भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह के पक्ष में सांसद राजीव प्रताप रूडी ने रोड शो किया। रोड शो सोनहो, फुलवरिया,मकेर बजार,चंदिला, पुरूषोतम पुर, महेश छपरा ,हैजलपुर सहित लगभग तीन दर्जन गांवों से गुजरी। रोड शो के दौरान अमनौर के एन डी ए प्रत्याशी कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की। उधर तरैया विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी जनक सिंह के पक्ष में सांसद रूडी ने रोड शो किया। प्रखंड नारायणपुर बाजार से रोड शो शुरू हुआ जो पचड़ौर बाजार, तरैया बाजार होते हुए इसुआपुर प्रखंड के छपिया गांव में होकर इसुआपुर बाजार गया। उक्त रोड शो में प्रत्याशी सह विधायक जनक सिंह,जिला परिषद सदस्य हरिशंकर,पैक्स अध्यक्ष राहुल सिंह,पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि राणा सिंह,प्रखंड अध्यक्ष मेवा...