मेरठ, मई 9 -- मेरठ। सांसद अरुण गोविल ने गुरुवार को सांसद योजना समेत विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। सांसद योजना के प्रस्तावों को लेकर वे काफी नाराज हुए। कहा कि यह कैसी व्यवस्था है। अरुण गोविल ने कहा कि कार्य निरंतर हैं पर उनकी रफ्तार धीमी है। कार्य आज अपलोड करते हैं और उसकी स्वीकृति 4-4 महीने बाद आती है। आज हर चीज ऑनलाइन है, लेकिन इसके बाद भी पहले प्रस्ताव स्वीकृत होकर आएगा, फिर टेंडर निकलेगा। फिर काम होगा , फिर सत्यापन होगा तो इस चीज में पूरे 10 महीने लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह जो गति है बहुत धीमी है। विकास भवन सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में सांसद अरुण गोविल ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अरुण गोविल ने संबंधित अधिकारियों स...