रामपुर, जुलाई 14 -- मरकजी दर्शगाह ए इस्लामी रामपुर में मरीजो के लिए फ्री कैंप लगाया गया। जिसके मुख्य अतिथि सांसद मोहिबुल्लाह नदवी रहे। प्रोग्राम की अध्यक्षता प्रिंसिपल अब्दुल सलाम और संचालन नदीम ने किया। जिसमेंंडॉक्टरों द्वारा फ्री चेकअप और दवाइयां दी गईं। सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि हमारा जिला स्वास्थ्य के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है। जिले में मेडिकल कॉलेज व एम्स की जरूरत है। कहा कि इस संबंध में हमने पार्लियामेंट में भी मांग उठाई थी और स्वास्थ्य मंत्री को भी लिखित में पत्र दिया था। सरकार स्कूलों को मर्ज करके गरीब बच्चों से पड़ाई का हक सरकार छीनना चाहती है। सांसद ने कस्बा टांडा में व्यापारियों व दुकानदारों के साथ मीटिंग। जिस तरह से जिला प्रशासन गलत तरीके से आपकी दुकानों को तोड़कर आपको उजाड़ने में लगा हुआ है। इस मामले को पार्लियामेंट में...