रामगढ़, अप्रैल 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी का रामगढ़ में मंगलवार को भव्य स्वागत सह अभिनंदन किया गया। सम्मान समारोह रामगढ़ के कलश वेंकटेश सभागार में आयोजित किया गया। स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम में रंजन चौधरी ने सांसद मनीष जायसवाल, आयोजकों और समारोह में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया। रंजन चौधरी ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल ने उन्हें बड़ा दायित्व दिया है। अब हजारीबाग सदर विधानसभा से आगे बढ़कर पूरे हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समन्वय स्थापित कर आगे बढ़ना है। उन्हें उम्मीद है कि पूर्व की भांति पूरे लोकसभा क्षेत्र के लोगों का स्नेह और सहयोग उन्हें मिलता रहेगा। इस अवसर पर रामगढ़ विधानसभा के प्रमुख भाजपा नेताओं, सांसद प्रतिनिधियों ने र...