भभुआ, नवम्बर 4 -- एनडीए कार्यकर्ता की देखरेख में हाई स्कूल में तैयार हो रहा सभा स्थल सभा में भाग लेने के लिए एनडीए कार्यकर्ता चला रहे हैं प्रचार अभियान (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। भाजपा नेता दिल्ली सांसद मनोज तिवारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन की चुनावी सभा बुधवार को भगवानपुर के हाई स्कूल मैदान में होगी। वह चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी व मंत्री मो. जमा खान के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे। समझा जाता है कि द्वय नेता इसी मंच से कैमूर की चारों सीट से एनडीए प्रत्याशी की जीत के लिए वोट देने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भभुआ में होनेवाली सभा में भाग लेने की अपील करेंगे। इस संबंध में भाजपा मंडल इकाई के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह गोलू और जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को करीब 2 बजे ...