बक्सर, नवम्बर 2 -- नामजद डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में अरियांव ब्रह्मस्थान के समीप देर शाम हुई घटना सांसद ने ट्वीटर पर दी जानकारी, देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। दिल्ली के भाजपा सांसद व भोजपुरी के स्टार मनोज तिवारी मृदुल के रोड शो के दौरान शनिवार की देर शाम हमले की कोशिश की गई। हमले का आरोप महागठबंधन से जुड़े राजद कार्यकर्ताओं पर है। हालांकि हमले की बात से प्रशासन ने इंकार किया है। इस मामले को लेकर शनिवार की देर रात पुलिस ने अरियांव गांव में छापेमारी अभियान चलाकर 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी और रोड शो पर हमले के प्रयास के बाद डुमरांव विधानसभा की राजनीति गरमा गई है। शनिवार की देर शाम भोजपुरी के स्टार व नई दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी डुमरांव पहुंचे थे। पुराना भोजपुर से डुमरांव होते हुए उनका क...