हजारीबाग, अक्टूबर 7 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने झारखंड प्रदेश के हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल पर विश्वास जताते हुए उन्हें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र का जिम्मेवारी सौंपी है। जिसमें मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के आलमनगर, बिहारीगंज, मधेपुरा, सोनवर्षा, सहरसा एवं महिषी विधानसभा क्षेत्र शामिल है। इधर, सांसद मनीष जायसवाल ने मंगलवार को अपने प्रभार क्षेत्र कुच कर गए और सहरसा स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय पहुंचकर अपना कार्य शुरू कर दिया। यहां स्थानीय भाजपा जिला अध्यक्ष साजन शर्मा और स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता के साथ उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर विशेष मंथन कर चुनावी रणनीति बनाया ।सांसद ने कहा कि पार्टी ने उनपर जो विश्वास जताया है उसपर खरा उतरने का पूर्ण प्...