रामगढ़, जून 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद, मनीष जायसवाल के सफल संसदीय कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही एवं उनके माध्यम से किए गए जनकल्याणकारी प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह वर्ष हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए विकास, सेवा और समर्पण की मिसाल रहा। सांसद ने न केवल बुनियादी विकास कार्यों को गति दी, बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में भी अपना अद्वितीय योगदान दिया। बेटियों के मान-सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कई क्षेत्रों में गरीब और जरूरतमंद बेटियों को लहंगा वितरण कर उन्हें सामाजिक समर्थन के साथ-साथ उन्हें आत्मविश्वास प्रदान किया। उन्होंने सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए 201 जोड़ों का भव...