रांची, जनवरी 3 -- सिल्ली,प्रतिनिधि। सिल्ली में सांसद मद से लगाया गये कई सोलर हाई मास्ट लाइट लगाने के एक सप्ताह के बाद से ही खराब पड़ा है और अब ये महज शोपीस बन कर रह गया है। जिसमें सिल्ली के निचे टोला,काली मंदिर चौक, बस स्टैंड एवं प्रखंड कॉलोनी में लगे सोलर हाईमास्ट लाइटों का हाल यह है कि शाम को केवल आधा घंटा ही जलने के बाद अंधेरा हो जाता है। इससे मोहल्ले में आने- जाने वालों को अंधेरे के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रखंड कॉलोनी एवं सिली नीचे टोला के स्थानीय लोगों ने बताया कि इन लाइट के टावरों को करीब दो महीने पहले ही लगाया गया है। शुरुआती में एक सप्ताह तक काफी अच्छी रोशनी के साथ रात भर सबेरे तक जलता था। लेकिन एक ही सप्ताह बाद जिन लोगों ने इसे लगाया था वे लोग ही इसके कुछ उपकरण को शाम के अंधेरे में आकर बदल दिए। तब लोगों ने इसे...