नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- - जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार, प्रस्ताव पारित - एनडीए सांसदों के साथ सोमवार को भी कार्यशाला में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा सांसदों की रविवार को दिनभर चली कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। वह एक सामान्य सांसद की तरह पिछली पंक्ति में बैठे और पूरे समय बैठक में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सत्रों में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि वह मतदाताओं से सतत संपर्क बनाए रखें और जनहित को प्राथमिकता दें। कार्यशाला में जीएसटी सुधारों के लिए सरकार की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स पर कार्यक्रम की तस्वीर साझा किए और कहा कि ऐसे मंच एक दूसरे से सीखने और जनता की बेहतर सेवा के लिए अहम होते हैं। प्रधानम...