हल्द्वानी, जून 20 -- लालकुआं, संवाददाता क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने शुक्रवार को लालकुआं से प्रयागराज के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का हरी झंडी विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही लालकुआं से अयोध्या, झांसी और असम के लिए रेल सेवाएं संचालित की जाएंगी। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को लालकुआं से प्रयागराज को रवाना होगी जबकि प्रत्येक गुरुवार को प्रयागराज से लालकुआं आएगी। शुक्रवार दोपहर 2:50 बजे प्लेटफार्म नंबर 5 से ट्रेन को रवाना करते हुए सांसद भट्ट ने बताया कि वर्तमान में कुमाऊं क्षेत्र से मुंबई के लिए तीन, बेंगलुरु को एक, कोलकाता के लिए दो, दिल्ली के लिए चार और एक ट्रेन भुज को चल रही है। अयोध्या, झांसी और असम के लिए रेल सेवाएं शुरू करने को रेल मंत्री से बातचीत भी है। असम में स्थित कामाख्या मंदिर के लिए उत्तराखंड से...