रुद्रपुर, मई 27 -- रुद्रपुर। सोमवार शाम को सांसद अजय भट्ट ने चुघ निवास पर स्व. उर्मिला रानी चुघ को श्रद्धांजलि दी और शोक जताया। उन्होंने कहा कि उर्मिला चुघ एक धार्मिक और सामाजिक प्रवृत्ति की महिला थीं। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। इस दौरान किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, सितारगंज के पूर्व विधायक नारायण पाल, मोहन पाल, कांवल सिंह, मेजर सिंह, प्रदीप बिष्ट, चंदन बिष्ट, प्रकाश रावत आदि लोगों ने भी चुघ निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...