नई दिल्ली, जून 28 -- धौलपुर-करौली से कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव का एक धमाकेदार और चटपटा बयान सामने आया है, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। 23 जून को भरतपुर जिले की वैर की सैनी धर्मशाला में आयोजित 'संविधान बचाओ रैली' में सांसद भजनलाल जाटव ने मंच से अपने दिल की बात बेहद तीखे शब्दों में कही। इसका वीडियो 28 जून को सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर भी खूब तड़का लगाया है। भजनलाल जाटव ने मंच से जो कहा, वो ना सिर्फ उनके विरोधियों को चुभ सकता है, बल्कि पार्टी के अंदरूनी हलकों में भी चर्चाओं को हवा दे सकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बहुत कुछ सीखा है और अब वक्त आ गया है "कई लोगों को ठिकाने लगाने का!""जो हमारा माल खाएं और हमें आंख दिखाएं, उन्हें सबक सिखाना है" अपने अंदाज में भजनलाल जाटव ने साफ-साफ कहा कि जो लो...