नई दिल्ली, फरवरी 23 -- - आप नेता सत्येंद्र जैन ने दायर की थी शिकायत नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। रोहिणी जिला अदालत ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ आप नेता सत्येंद्र जैन द्वारा दायर की गई दीवानी (सिविल) मानहानि की शिकायत पर सुनवाई को स्थगित कर दिया। वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश नैना गुप्ता के अनुपस्थित रहने की वजह से सुनवाई टाल दी गई। मामले की अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी। जैन ने आरोप लगाया था कि पांच अक्टूबर, 2023 को बांसुरी ने एक टीवी चैनल पर साक्षात्कार के दौरान उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश नैना गुप्ता ने बांसुरी और अन्य के खिलाफ 11 दिसंबर, 2024 को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। सत्येंद्र ने टीवी चैनल को संबंधित सामग्री हटाने और आगे बयान देने से रोकने की प्रार्थना की है। जैन ने एक रुपये के हर्जाने का दावा क...