हल्द्वानी, मई 28 -- रामनगर। धनगढ़ी पुल के निर्माण में तेजी लाने की मांग करते हुए भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन जोशी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल सांसद अनिल बलूनी से दिल्ली में मिला। सांसद बलूनी को बताया कि धनगढ़ी पुल का निर्माण अंतिम चरण में है। लेकिन पुल के दोनों छोर के लिए मिट्टी नहीं मिल पा रही है। यदि समय पर मिट्टी की व्यवस्था नहीं हुई तो पुल में देरी हो सकती है। सांसद बलूनी ने समाधान का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...