रुद्रप्रयाग, सितम्बर 17 -- मुख्यालय से आपदा प्रभावित क्षेत्र छेनागाड़ का दौरा करने जाते समय गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी केदारनाथ हाईवे बांसवाड़ा में फंस गए। इस दौरान पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे थे। एक ओर एम्बुलेंस फंसी थी जिसमें गंभीर मरीज था। पहाड़ी से पत्थर गिरते हुए भी जेसीबी चालक की हिम्मत से काम करने को देखकर सांसद काफी प्रभावित हुए, जिसके बाद सांसद ने जेसीबी चालक को एक मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया। बुधवार को केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा में पहाड़ी से जाम के दौरान सांसद अनिल बलूनी ने यहां की विकट स्थिति देखी। पहाड़ी से पत्थर गिरते हुए चालक द्वारा लगातार काम करने पर सांसद ने जेसीबी चालक की प्रशंसा की साथ ही उनकी हिम्मत की भी दाग दी। कहा कि जिस तरह जेसीबी चालक एम्बुलेंस को निकालने के लिए पत्थर गिरते हुए भी मलबा साफ करने का काम करते रहे ...