पौड़ी, अक्टूबर 12 -- देवाल विकास खंड के सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ में केन्द्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का एक शिष्टमंड़ल रविवार को गंढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से दिल्ली में मिला और सांसद का अभार जताया। थराली विधान सभा क्षेत्र के विधायक भूपाल राम टम्टा की अगुवाई में देवाल क्षेत्र का शिष्ठमंड़ल दिल्ली पहुंचा । विधायक भूपाल राम टम्टा ने क्षेत्र की समस्याओं से सांसद अनिल बलूनी को अवगत कराया और केन्द्रीय विद्यालय की स्वीकृत करने पर आभार जताते हुए धन्यवाद किया और हर्ष जताया। शिष्ठमंड़ल में क्षेत्र प्रमुख तेजपाल रावत, अमर शहीद सैनिक मेला अध्यक्ष आलम बिष्ट, पूर्व मंड़ल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, विधायक प्रतिनिधी देव सिंह, डीएवी कालेज देहरादून के पूर्व अध्यक्ष दयाल बिष्ट, गंढ़वाल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष महिपाल बिष्ट,नरेंद्र स...