संभल, अप्रैल 8 -- बीते वर्ष नवंबर महीने में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में भीड़ को उकसाने के मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच के सिलसिले में एसआईटी नखासा कोतवाली में सांसद जियाउर्रहमान बर्क से पूछताछ कर रही है। सांसद मंगलवार सुबह 11 बजे नखासा कोतवाली पहुंचे हैं। उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुलेमान खान भी मौजूद हैं। दिल्ली से मंगलवार सुबह संभल पहुंचे सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने नखासा कोतवाली पहुंचने से पहले अपने आवास पर पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि मेरी तबियत ठीक नहीं है, लेकिन मैं देश का जिम्मेदार नागरिक और जन प्रतिनिधि हूं। कानून का सम्मान करता हूं व जांच में पूरा सहयोग करूंगा। वह 11 बजे नखासा कोतवाली पहुंचे। थाने के बाहर उनके समर्थन में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की मौजूदगी से यह साफ झल...