संभल, अगस्त 3 -- चन्दौसी, संवाददाता। पिछले वर्ष 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में आरोपी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और मस्जिद के सदर जफर अली सहित 23 आरोपियों के खिलाफ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एमपी-एमएलए कोर्ट) ने समन जारी किए हैं। उन्हें अब आठ अगस्त को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। जबकि सभी के खिलाफ 18 जून की चार्जशीट दाखिल की चुकी है। इस चार्जशीट में सांसद को हिंसा का मुख्य मानते हुए लोगों को भड़काने और भ्रमित करने का आरोपी बनाया गया था। अन्य आरोपितों पर जान से मारने की नीयत से पुलिस पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आपराधिक षडयंत्र रचने और नफरती भाषण देने जैसे आरोप हैं । हालांकि, सांसद अपनी गिरफ्तारी को लेकर हाई कोर्ट से स्थगनादेश पर हैं। इस हिंसा में च...