संभल, जनवरी 28 -- सपा के दिवंगत सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के पोते सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी तीखे बयान देने में दादा के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ उन्होंने फेसबुक पर संभल हिंसा को लेकर की जा रही कार्रवाई पर तीखे सवाल किए हैं। अपनी पोस्ट में बर्क ने कहा, हमीं को कातिल कहेगी दुनिया, हमारा ही कत्ल-ए-आम होगा। हमीं कुएं खोदते फिरेंगे, हमीं पे पानी हराम होगा। अगर यही जेहनियत रही तो, मुझे ये डर है कि इस सदी में, न कोई अब्दुल हमीद होगा और न कोई अब्दुल कलाम होगा। इस पोस्ट को बड़ी संख्या में लोग लाइक और रीपोस्ट कर रहे हैं। शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी। साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने हिंसा के मामले में अलग-अलग मु...