संभल, दिसम्बर 16 -- एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स के डेलिगेशन और अन्य गणमान्य लोगों के साथ सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाक़ात की। इस अहम मुलाक़ात के दौरान कौम के मसाइल, देश की मौजूदा सियासी और सामाजिक स्थिति समेत कई अहम विषयों पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक में सभी वर्गों के लिए इंसाफ, बराबरी और बेहतर मुस्तकबिल की राह तैयार करने पर मंथन किया गया। नेताओं ने आपसी सहयोग, सामाजिक सौहार्द और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने पर ज़ोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...