संभल, अगस्त 17 -- आचार्य मुक्तेश हकीम रईस इंटर कॉलेज और हिंद इंटर कॉलेज में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। जहां सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। हिंद इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। वहीं, आचार्य मुक्तेश हकीम रईस इंटर कॉलेज में कार्यक्रम के बाद छात्र-छात्राएं सांसद के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए, जिससे कार्यक्रम का उत्साह और भी बढ़ गया। पढ़ाई और खेल दोनों में आगे बढ़ें : सांसद सांसद बर्क ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ाई में मन लगाओ और खेल-कूद में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लो। यह समय बहुत कीमती है। पढ़ाई के साथ-साथ अपनी रुचि और प्रतिभा क...