संभल, सितम्बर 10 -- समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान से अवैध निर्माण हटाए जाने का कार्य बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। एसडीएम के आदेश पर मकान से करीब चार फीट हिस्सा गिराया जा रहा है। थाना नखासा क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय स्थित मकान पर पांच-छह मजदूर लगातार तोड़फोड़ कर रहे हैं। नई दीवार खड़ी करने के लिए नींव की खुदाई पूरी कर ली गई है। अनुमान है कि पूरा काम पांच से छह दिन में पूरा होगा। बता दें कि 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद बनाम श्री हरिहर मंदिर हिंसा के बाद इस बिना नक्शा पास कराए मकान का मामला प्रकाश में आया था। एसडीएम कोर्ट ने 5 दिसंबर और 14 दिसंबर 2024 को नोटिस जारी किए। लंबी सुनवाई के बाद 12 अगस्त 2025 को एसडीएम ने फैसला सुनाया और मकान का 151 वर्ग फीट एरिया तोड़ने का आदेश दिया। फैसले में धारा 09 के तहत 1,35,000 ...