संभल, सितम्बर 12 -- सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क मकान के अवैध निर्माण हटाने का कार्य लगातार चौथे दिन जारी रहा। शुक्रवार को मजदूरों ने करीब आधा कार्य पूरा कर दिया है। शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद करीब 9 महीने पहले विनियमित क्षेत्र की ओर से सांसद को नोटिस जारी किया गया था। आरोप था कि सांसद ने बिना नक्शा पास कराए निर्माण किया है। इसके बाद सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने 14 मई को नगर पालिका में नक्शा पास कराने के लिए आवेदन दिया। 21 जनवरी को उन्होंने असेसमेंट रजिस्टर में नाम परिवर्तन की अर्जी दी थी, जिसमें पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की जगह जियाउर्रहमान बर्क का नाम दर्ज करने का अनुरोध किया गया था। इस मामले में एसडीएम न्यायालय में सुनवाई भी हुई। समय पर साक्ष्य न देने पर दो बार 500 और 1000 रुपये का जुर्माना लगाया ...