संभल, फरवरी 19 -- समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करने के मामले में सोमवार को एसडीएम कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन एसडीएम वंदना मिश्रा के परिवार में दिक्कत होने के कारण कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। जिस कारण अगली तारीख नहीं लग सकी। मंगलवार को एसडीएम ने मामले में सुनवाई की अगली तिथि 25 फरवरी नियत की है। बीती दस फरवरी को सुनवाई के दौरान समय से साक्ष्य न प्रस्तुत कर पाने पर 500 रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है। इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि 17 फरवरी लगाई गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...