संभल, मार्च 4 -- सांसद जियाउर्रहमान बर्क के क्षेत्र दीपा सराय में पुलिस चौकी बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को एसपी श्रीशचंद्र, सीओ कुलदीप कुमार, थाना अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर चौकी निर्माण का शिलान्यास किया। यह चौकी क्षेत्र के लिए बड़ी अहम मानी जा रही है। बता दें कि दीपा सराय क्षेत्र आतंकवादियों का गढ़ माना जाता है। यहां के कई निवासी आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त हैं। संभल हिंसा में शामिल कई आरोपी भी दीपा सराय क्षेत्र के हैं। नखासा की रहने वाली इनाया ने चौकी की पहली ईंट रखी। उसने कहा कि यह बहुत अच्छा काम हो रहा है। इसके क्षेत्र को लोगों को सुरक्षा मिलेगी। इनाया कक्षा तीन की छात्रा है। पिता मोहम्मद वासिल उर्फ प्यारे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...