सुमित, नवम्बर 3 -- Bihar Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में जीत से महज एक कदम चूक गए 23 उम्मीदवार अब विधानसभा चुनाव में उतरे हैं। इनमें 18 खुद विधायक बनने की दौड़ में हैं, जबकि पांच ने अपने परिजनों कोे रण में उतारा है। पिछला लोस चुनाव लड़ने वाले इन उम्मीदवारों में 12 राजद, चार जदयू दो भाजपा और एक-एक कांग्रेस, भाकपा माले, भाकपा, माकपा एवं वीआईपी के हैं। लोकसभा चुनाव में रनर अप रहे 12 उम्मीदवार और उनके परिजनों को राजद ने विस का टिकट दिया है। वाल्मीकिनगर से 98,675 वोट से हारे दीपक यादव नरकटियागंज विस से प्रत्याशी हैं। सुपौल में 1.70 लाख वोट से हारे चंद्रहास चौपाल सिंहेश्वर (सुरक्षित), उजियारपुर लोस में 60 हजार वोट से हारे राजद के आलोक मेहता उजियारपुर, मुंगेर में 81 हजार वोट से हारीं राजद की कुमारी अनिता वारिसलीगंज, अररिया में 20 हजार वोट से हारे ...