मंडी, जुलाई 10 -- हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी राजनीतिक यात्रा पर खुलकर बात की। उन्होंने स्वीकार किया कि सांसद बनने का अनुभव उनके लिए उतना सुखद नहीं रहा, जितना लोग समझते हैं। उन्होंने कहा कि सांसद बनकर वो एन्जॉय नहीं कर रही हैं, यहां लोग टूटी नाली और सड़क जैसी शिकायतें लेकर आते हैं। ये क्षेत्र काफी अलग है। कंगना का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। 'फिल्मी दुनिया से अलग चुनौती' कंगना रनौत, जिन्होंने 'क्वीन' और 'मणिकर्णिका' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई, 2024 के लोकसभा चुनाव में मंडी से सांसद चुनी गईं। लेकिन 'आत्मान इन रवि' (AIR) पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि राजनीति उनके लिए एक नया और चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है। कंगना ने कहा, 'मैंने कभी सोचा...