गंगापार, दिसम्बर 7 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। टेट प्रकरण पर संसद के शीतकालीन सत्र में मुद्दा उठाने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधियों ने फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल का अभिनंदन किया। शिक्षकों ने माल्यार्पण व बुके से सम्मानित किया। सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि आप सभी समाज के निर्माता और मार्गदर्शक हैं आपके साथ कुछ भी गलत न हो ऐसा प्रयास किया जाएगा। निश्चित तौर पर भाजपा की डबल इंजन सरकार आपके हित में कार्य करती रहेगी। महासंघ के जिलाध्यक्ष कामतानाथ ने कहा कि आप द्वारा हम सबकी भावनाओं को सदन में रखना आपका शिक्षक हितैषी होने का प्रमाण है। निश्चित तौर पर आपका प्रयास रंग लाएगा। सम्मानित करने वालों में जिला महामंत्री राम आसरे सिंह, जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद मिश्रा, रणधीर शर्मा, राधेश्याम मिश्रा, अभिषेक तिवारी, कृष्ण कुमार पटेल, पव...