प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 14 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में राज्यसभा सदस्य और विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सोमवार को कई विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने अमावां में पांच लाख रुपये की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुरैनी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर बाबू सिंह स्मृति द्वार का लोकार्पण किया। स्मृति द्वार के निर्माण के लिए विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से चार लाख 78 रुपये की स्वीकृति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान नीरज सिंह व संचालन पूर्व प्रमुख रामकृपाल पासी ने की। इसके बाद सांसद प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथधाम पहुंचकर दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन कर सांसद ने विश्वशांति व लोक कल्याण की कामना की। इसके बाद लालगंज कैंप कार्यालय पहुंचकर सांसद ने कार्यकर्ताओं से म...