प्रयागराज, अगस्त 25 -- प्रयागराज। राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने रविवार देर शाम कांग्रेस महासचिव मुकुंद तिवारी के तेलियरगंज आवास पहुंच उनके भतीजे अक्षत के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। कहा कि पिता के सामने उसके बेटे का जाना सबसे बड़ा आघात है। दुःख की इस घड़ी में मेरा और संपूर्ण कांग्रेस परिवार आपके साथ है। इसके बाद अलोपीबाग में डॉ. एसएम सिंह के आवास गए, जहां उनके बेटे डॉ. राहुल सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान उनकी बेटी डॉ. विजयश्री, शहर कांग्रेस अध्यक्ष फुज़ैल हाशमी, पूर्व विधायक विजय प्रकाश, सुधाकर तिवारी, किशोर वार्ष्णेय, हरिकेश त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...