धनबाद, अक्टूबर 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सांसद प्रतिनिधि रामप्रवेश और डॉक्टरों के बीच एक बार फिर विवाद हो गया। गुरुवार को रामप्रवेश अपने कुछ परिचितों के साथ अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन पर हंगामा करने का आरोप लगाया। डॉक्टरों का कहना है कि रामप्रवेश डॉ संजय नामक चिकित्सक से उलझ गए और होमगार्ड जवानों से भी कहासुनी की। स्थिति बिगड़ने पर सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया। बावजूद मामला शांत नहीं हुआ। सूचना देने के बावजूद सरायढेला थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और सिर्फ लिखित शिकायत की सलाह देती रही। वहीं रामप्रवेश ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे अपनी एक परिचित महिला मरीज से मिलने गए थे। उसका उचित इलाज नहीं हो रहा था। पूछताछ करने पर डॉक्टर उससे उलझ गए और अनावश्यक हंगामा खड़ा कर द...