रामगढ़, सितम्बर 30 -- गोला, निज प्रतिनिधि। जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने मंगलवार को गोला क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर माता रानी के चरणों में मत्था टेका और मां का आशीर्वाद लिया। उन्होंने सभी पूजा समितियों को सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से सहयोग राशि प्रदान किया। उन्होंने ने कहा कि दुर्गा पूजा सनातन संस्कृति में विशेष महत्व रखता है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा कर हम धर्म, शक्ति और संस्कारों से प्रेरणा प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि पूजा उत्सव को भव्य बनाने के उद्देश्य से सांसद ने सभी पूजा समितियों को सहयोग राशि प्रदान किए हैं। स्थानीय लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनके योगदान से पूजा समितियों को पूजा संपन्न कराने में आसानी हुई। सांसद के सहयोग से दुर्गा पूजा उत्स...